Breaking News

‘तीसरी लहर को महज मौसम समाचार ना समझें’ – कोरोना को हल्के में लेने वालों को सरकार ने चेताया

@नई दिल्ली शब्द दूत ब्यूरो (14 जुलाई, 2021)

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना की तीसरी लहर को लेकर लोगों को चेताया है। मंत्रालय ने कहा कि तीसरी लहर के अनुमान को गंभीरता से लिया जाना चाहिए। सरकार ने कहा कि देश के कई हिस्सों में कोविड-उपयुक्त व्यवहार का घोर उल्लंघन देखा जा रहा है जो इसे काबू में करने के लिए अब तक की मेहनत पर पानी फेर सकता है।

मंत्रालय ने इस दौरान उन लोगों की तरफ इशारा भी किया, जो पहाड़ी इलाकों में काफी संख्या में पहुंच रहे हैं और कोरोना के नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं। यह केंद्र सरकार की ओर से इस पर तीसरी चेतावनी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस ओर इशारा कर चुके हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि एक सर्वे में सामने आया है कि लोग मास्क नहीं पहन रहे हैं, कुछ लोगों ने कहा कि सांस लेने में दिक्कत होती है तो कुछ ने कहा कि मास्क से कोई फायदा नहीं है। दिल्ली के सदर बाजार, जनपथ मार्केट, तमिलनाडु, चंडीगढ़ समेत अन्य कई शहरों के बाजारों में भीड़भाड़ की तस्वीरें सामने आयी हैं। तीसरी लहर प्रकृति से ज्यादा प्रवृति पर निर्भर करेगी। तीसरी लहर को महज मौमस समाचार ना समझें।

नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) डॉ. वीके पॉल के अनुसार विश्व स्तर पर, कोविड​​-19 की तीसरी लहर देखी जा रही है और लोगों से यह सुनिश्चित करने के लिए प्रयास करने का आह्वान किया जाता है कि यह भारत में न हो।

Check Also

जनगणना 2027: आम जनता से पूछे जाएंगे 33 सवाल, भारत सरकार ने जारी की विस्तृत सूची, तैयार हो जाईये यहाँ देखिए क्या क्या पूछा जायेगा आपसे?

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (23 जनवरी 2026) नई दिल्ली। भारत सरकार ने …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-