
राहुल सक्सैना
ऊधमसिंह नगर की केलाखेड़ा नगर पंचायत के सफाई कर्मियों ने आज से सफाई व्यवस्था ठप्प कर दी है और पंचायत कार्यालय के समक्ष धरना दिया।
सफाई कर्मियों ने यह कदम नगर पंचायत की सफाई व्यवस्था निजी ठेकेदार के हाथों में दिये जाने के विरोध में उठाया है। सफाई कर्मचारियों ने पंचायत अध्यक्ष को सौंपे एक ज्ञापन में कहा है कि 1 अप्रैल 2019 से नगर पंचायत ने के पी एस नामक एक कंपनी को सफाई व्यवस्था का ठेका दिया है। जबकि कई वर्षों से कार्यरत सफाई कर्मचारी नियमित होने की बाट जोह रहे थे। नगर पंचायत के इस कदम से सफाई कर्मियों में रोष व्याप्त है। सफाई कर्मचारियों ने चेतावनी दी है कि यदि यह ठेका निरस्त नहीं किया तो उन्हें आमरण अनशन पर बाध्य होना पड़ेगा।