Breaking News

निरंकारी भवन में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया

काशीपुर।  (आकाश गुप्ता)  आज संपूर्ण विश्व में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाया जाता है निरंकारी मिशन की हर शाखा में देश विदेशों में आज का दिन योग दिवस के रूप में मनाया गया ।सद्गुरु माता सुदीक्षा जी के आशीर्वाद से आज शुक्रवार 21 जून को संत निरंकारी चैरिटेबल फाऊंडेशन के द्वारा सत्संग के साथ साथ योग शिविर भी हर ब्रांच में लगाया गया । इस योग दिवस के दिन काशीपुर निरंकारी भवन पर प्रातः काल से ही चहल-पहल रही पहले सत्संग करके प्रार्थना की गई और उसके पश्चात योग शिविर के रूप में शिविर लगाया गया जिसमें शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए योग हमारे जीवन में कितना आवश्यक है यह भी समझाया गया और लगभग 150 से अधिक भाई बहनों ने मिलजुल कर इसी योग शिविर में योग अभ्यास किया। स्थानीय निरंकारी बहन पूनम मेहता बहन रश्मि विश्वकर्मा और बहन कृष्णा ने सभी को योगा करने के लिए प्रेरणा दी ।और योग से होने वाले लाभ और योग का हमारे जीवन में क्या महत्व है यह भी समझाया। इस अवसर पर ब्रांच के अनेकों निरंकारी भाई बहन बच्चों ने मिलकर निरंकारी सतगुरु माता सुदीक्षा जी के संदेश का जिक्र करते हुए भक्ति के साथ साथ तन मन को स्वस्थ रखने के लिए योग अति आवश्यक है यह संदेश शिविर में दिया गया। इस अवसर पर एचडी भट्ट ,डॉक्टर चंद्रशेखर,  धर्मवीर वर्मा,  प्रदीप अरोड़ा, राजेंद्र, जोगा सिंह नवीन चंद, कविंद्र राजीव, सुभाष दुआ, सोनू जैन,इंद्रपाल, लेखराज, सीके चौहान बॉर्बी जितेंद्र ओम प्रकाश मनराल  तथा सेवा दल के संचालक  प्रवीण अरोड़ा और उनके साथ सहयोगी महिलाओं  मुन्नी चौधरी उषा माया आशा नागपाल सरिता अर्चना रचना कृष्णा परमजीत कौर रीटा रंजना अरोड़ा अनुराग नवीन योगेश इत्यादि अनेक और बच्चों ने भी इस अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योगाभ्यास किया और सतगुरु के पावन चरणों में सभी के तन मन धन से स्वस्थ रहने की प्रार्थना की।यह योग शिविर महात्मा राजेंद्र कुमार जी की देखरेख में संपन्न हुआ। 

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

देश में उलटी बहती गंगा ,कहीं गोली तो कहीं दंगा@राकेश अचल

🔊 Listen to this देश में गंगा उलटी बह रही है। पूरब से पश्चिम तक …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-