बाजपुर पालिका अध्यक्ष चुनाव में भाजपा नेता विकास गुप्ता को मनाने में आखिरकार विधायक संजीव आर्य मनाने में कामयाब हो गए। काफी देर तक विधायक आर्य और उनके बीच हुई वार्ता के बाद विकास गुप्ता की पत्नी नेहा गुप्ता ने चुनाव से हटने की घोषणा कर दी। याद दिला दें कि बाजपुर पालिका चुनाव में भाजपा के कई नेताओं ने निर्दलीय नामांकन किया था। इससे भाजपा के सामने काफी मुश्किलें थी। पार्टी हाईकमान ने नैनीताल विधायक संजीव आर्य को बागियों को मनाने की जिम्मेवारी सौंपी। बीते रोज बाजपुर पहुंच कर आर्य ने बागियों को मनाने की कवायद शुरू की, जिसमें उन्हें सफलता मिली। नेहा गुप्ता के चुनाव मैदान से हटने से भाजपा ने राहत की साँस ली। हालांकि अभी भी भाजपा की मुश्किलें कम नहीं हुई है। निर्दलीय ताल ठोक रहे कुछ अन्य भाजपा नेताओं को मनाने की कोशिश की जा रही है। आज नाम वापसी का दिन है।
Check Also
काशीपुर :मंथन में जुटा मतदाता, मेयर चुनना है या विधायक? प्रत्याशियों के दावों और वादों से भ्रमित होती जनता क्या लेगी फैसला?
🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (22 जनवरी 2025) काशीपुर । चुनाव प्रचार बीती …