रामनगर से नितेश जोशी
आज रामनगर टेड़ा गांव में नहाते हुए कुछ युवकों पर गांव वालों ने और फारेस्ट विभाग के लोगों ने हमला कर दिया जिसमें वे गंभीर रूप से घायल हो गए ।
आपको बता दें कि रामनगर के टेड़ा गांव में रामनगर कॉलेज के उपसचिव मनीष मेहरा व उसके साथी नहाने के लिए गए हुए थे,मनीष मेहरा का आरोप है कि उन पर सैकड़ो गाँव वालों ने व वन विभाग के लोगो ने पत्थरों और डंडों से हमला कर दिया, वहां से वे लोग जान बचाकर भागे। उसके बाद मनीष मेहरा व उसके साथियों ने टेड़ा पहुंचकर वन विभाग टेढ़ा की चौकी पर जाम लगा दिया।जिससे कि पर्यटकों की जिप्सीयों की लंबी कतारें लग गई।पुलिस को इस मौके की सूचना दी गई,पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर गुस्साए युवकों को शांत किया और गेट खुलवाया।वहीं इस मामले में गांव वालों का कहना है कि इन युवकों को गाव वालों ने व विभाग ने नही मारा,बल्कि ये लोग आपस मे ही लड़ गए।आपको बता दें बीते दिनों ग्रामीणों ने नदी में नहा रहे लोगो पर कार्रवाई के लिए वन विभाग का घेराव भी किया था।खबर लिखे जाने तक वो लोग कोतवाली पहुंच गये थे।
Check Also
नैनीताल में हुई बर्फबारी से सैलानियों के चेहरे खिले देखिए वीडियो
🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (12 जनवरी 2025) नैनीताल। सरोवर नगरी में आज …