हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में एक निजी बस 500 मीटर नीचे नदी में जा गिरी। दुर्घटना में 30 यात्रियों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है। जबकि 25 घायलों को निकाला गया है और उपचार के लिए भेजा गया है।
यह दर्दनाक हादसा उस समय हुआ जब एक निजी बस कुल्लू से गाड़ागुशैणी जा रही थी। बस जैसे ही बंजार के भेउट मोड़ पर पहुंची कि अचानक से खाई में लुढ़ककर नीचे 500 मीटर बह रही नदी में जा गिरी। बताया जाता है कि बस में 60 यात्री सवार थे। यहां तक कि बस की छत पर भी यात्री बैठे हुए थे।
बंजार के एस डी एम समेत पुलिस और राहत बचाव दल मौके पर पहुंच गये हैं। शवों को ऊपर लाया जा रहा है। मौके पर पर भारी भीड़ भी जमा है जो राहत एवं बचाव कार्य में जुटी हुई है। जानकारी मिल रही है कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है।