ऊधमसिंह नगर जनपद में भी चमकी बुखार की आशंका है। जिले के स्वास्थ्य विभाग ने इसके लिए अलर्ट जारी कर दिया है। हालांकि अभी ऐसा कोई मामला सामने नहीं आया है। इसके बावजूद स्वास्थ्य विभाग ने ऐहतियात के तौर पर यह अलर्ट जारी किया है। खास तौर पर पर लीची खाने से परहेज करने की सलाह दी गई है। वहीं बुखार आने की स्थिति में तत्काल चिकित्सक के पास जाने की भी सलाह दी गई है। खासकर यह बुखार 1से10 वर्ष के बच्चों को होने की ज्यादा संभावना है।
तेज बुखार और शरीर कांपने के लक्षण होने पर सावधानी बरतते हुए चिकित्सक की सलाह ली जानी आवश्यक है।