@नई दिल्ली शब्द दूत ब्यूरो(5 जुलाई 2021)
भारत के पूर्व राष्ट्रपति और कांग्रेस के दिग्गज दिवंगत नेता प्रणब मुखर्जी के बेटे अभिजीत मुखर्जी ने ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) का दामन थाम लिया है। अभिजीत ने कोलकाता में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। माना जा रहा है कि टीएमसी जंगीपुर सीट से अभिजीत को चुनाव में उतार सकती है। उस सीट पर एक प्रत्याशी की मौत के बाद चुनाव नहीं कराए गए थे।
अभिजीत मुखर्जी के पिता प्रणब मुखर्जी ने पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में जंगीपुर संसदीय क्षेत्र से दो बार कांग्रेस सांसद के रूप में जीत हासिल की, जब तक कि उन्होंने 2012 में राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव लड़ने के लिए इसे खाली नहीं किया।
मनमोहन सरकार में मंत्री रह चुके कांग्रेस नेता जितिन प्रसाद के बीजेपी में जाने के बाद अभिजीत मुखर्जी के पार्टी छोड़ने की अफवाहें तेज हो गईं थीं। हाल ही में प्रसाद ने भारतीय जनता पार्टी का दामन थामा है। उन्हें कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का करीबी माना जाता था। पिछले साल राहुल के एक और करीबी ज्योतिरादित्य सिंधिया भी बीजेपी में शामिल हो गए थे।