बड़ोदरा । पेट्रोल के बढ़ते दामों के विरोध का अनोखा तरीका अपनाकर एक संस्था ने लोगों को मुफ्त तेल देने के लिए 300 कूपन खरीदे हैं। लेकिन मुफ्त तेल लेने के लिए आपको पहले भारत माता की जय या वंदे मातरम बोलना होगा।
टीम रिवॉल्यूशन नामक संस्था ने बड़ोदरा में यह अभियान शुरू किया है। संस्था के प्रमुख स्वेजल व्यास ने बताया कि सोमवार को विरोध जताने के लिए 300 लीटर तेल बांटने का एलान किया है। लेकिन संस्था ने बस एक शर्त रखी है कि वो ये- पेट्रोल लेने से पहले भारत माता की जय और वंदे मातरम बोलना होगा। बीते रोज वडोदरा के एक पेट्रोल पंप पर सुबह 11 बजे से विरोध स्वरूप यह स्कीम शुरू की गई।
स्वेजल व्यास का कहना है कि इस विरोध में आम जनता के साथ राजनैतिक दल के कार्यकर्ता भी हिस्सा ले रहे हैं। उन्होंने बताया कि हमने एक लीटर पेट्रोल के लिए 300 कूपन लिए हैं।