राहुल सक्सैना
केलाखेड़ा (ऊधमसिंह नगर) । झगड़े की सूचना पर पहुंचे पुलिस कर्मियों पर ईंट पत्थरों से हमला कर दिया। स्थिति संभाल पाने में नाकाम होकर पुलिस घटनास्थल से उल्टे पांव वापस लौट आई। बाद में आरोपियों के विरूद्ध एक महिला ने थाने में नामजद तहरीर दी है।
बीती देर रात्रि केलाखेड़ा वार्ड नंबर एक में अपने घर के दरवाजे पर बैठी अशोक की पत्नी पर मोनू नामक युवक ने शराब के नशे में धुत होकर अभद्र व्यवहार और गालियाँ देने लगा जिस पर महिला ने उसे रोका तो आरोपी का भाई भी उसे जातिसूचक शब्दों के साथ अभद्रता पर उतारू हो गया। तथा ईंट पत्थरों से मारने की कोशिश करने लगे । महिला के बचाव को आये वाहिद पर भी इन लोगों ने हमला किया। शोर सुनकर काफी लोग इकट्ठा हो गये। और जमकर पत्थरबाजी हुई जिससे कि महिला को चोट आई है। महिला ने पुलिस को दी तहरीर में यह जानकारी दी।
उधर बताया जाता है कि मौके पर जब पुलिस कर्मी पहुंचे तो उन पर भी पथराव किया गया। जिस पर पुलिस कर्मियों को उल्टे पांव वहां से लौटना पड़ा।