काशीपुर में आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, शराब की कई भट्टियां तहस नहस की

अवैध शराब के ठिकानों पर छापामार कार्रवाई करते आबकारी अधिकारी

आबकारी विभाग ने आज काशीपुर के आसपास के क्षेत्रों में एक बड़ी कार्रवाई करते हुए कई स्थानों पर छापे मारे।  इस कार्रवाई में  अनेक स्थानों पर कच्ची शराब बरामद की तथा भट्टियां तोड़ दी। जबकि मौके पर टीम के पहुंचने से पहले शराब बनाने वाले फरार हो गए। 

आबकारी निरीक्षक महेन्द्र सिंह बिष्ट ने शब्द दूत को बताया कि आज सुबह से ही विभाग द्वारा यह अभियान चलाया गया है। अभियान अभी भी जारी है। इस दौरान ग्राम खाई खेड़ा जगतपुरा बरखेड़ी व रम्पुरा में टीम द्वारा मारे गये छापे में अब तक 450 लीटर कच्ची शराब व 8000 लीटर लहन बरामद कर उसे मौके पर ही नष्ट कर दिया गया। श्री बिष्ट ने बताया कि लंबे समय से क्षेत्र में अवैध कच्ची शराब बनाये जाने की सूचनाएं मिल रही थी। विभाग ने एक गोपनीय योजना बनाते हुए आज इस कार्रवाई को अंजाम दिया। जिसमें विभाग को भारी सफलता मिली है। छापामारी के लिए ऊधमसिंह नगर प्रवर्तन दल के अलावा हल्द्वानी से मंडलीय प्रवर्तन दल के लोग भी शामिल थे। कुल 22 लोगों की टीम इस कार्रवाई में शामिल है।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

तीन राज्यों में विधानसभा चुनाव में मिली प्रचंड सफलता मोदी के नेतृत्व पर जनता का अटूट विश्वास: दीपक बाली

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (03 दिसंबर 2023) काशीपुर। विधानसभा चुनावों के नतीजे …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-