Breaking News

काशीपुर विकास की दौड़ में पीछे छूट गया, दीपिका आत्रेय ने साधा भाजपा सरकार पर निशाना

काशीपुर। उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी की सदस्य व वरिष्‍ठ  कांग्रेस नेत्री डॉ. दीपिका गुड़िया आत्रेय ने कहा है कि विकास के पैमाने पर अविभाजित उत्तर प्रदेश के समय से अपनी विशिष्ट पहचान रखने वाला काशीपुर भाजपा शासनकाल में विकास की दौड़ में बुरी तरह पिछड़ गया है।

उत्तराखंड गठन के बाद भाजपा के किसी भी मुख्यमंत्री ने काशीपुर पर अपनी  कृपा बरसाना जरूरी नहीं समझा। वर्तमान में यहां सांसद, विधायक व मेयर भाजपा के हैं। केन्द्र व प्रदेश में सरकार भी भाजपा की है लेकिन दुर्भाग्य की बात है कि विकास के लिए काशीपुर चीत्कार कर रहा है और काशीपुर की ट्रिपल इंजन सरकार सो रही है। चुनावों के दौरान जन समस्याओं का निस्तारण करने का वादा करने वाले सांसद, विधायक, मेयर एवं भाजपा के अन्य जनप्रतिनिधियों से काशीपुर की जनता जानना चाहती है कि चुनाव जीतने के बाद क्यों भुला दिये गये वे वादे जिनमें जलभराव की समस्या का निस्तारण, सौन्दर्यीकरण के साथ ही सड़कों का जाल, बेहतरीन पथ प्रकाश एवं सफाई व्यवस्था के साथ ही स्वास्थ्य संबंधी लगभग सभी मूलभूत सुविधाएं मुहैय्या कराया जाना शामिल था।

दीपिका गुड़िया ने कहा कि भाजपा शासनकाल में काशीपुर के विनाश का इससे बड़ा प्रमाण और क्या होगा कि करीब चार साल से निर्माणाधीन आरओबी के अभी भी जल्द पूरा होने के आसार नहीं दीख रहे। यह तब है, जबकि इसके निर्माण की कछुआ चाल से  लगभग सभी हलकान हैं। कांग्रेस नेत्री ने कहा कि जीरो टॉलरेंस का दावा करने वाली भाजपा सरकार में भ्रष्टाचार भी चरम पर है। उन्होंने कहा कि प्रदेश भर के साथ ही काशीपुर में भी भाजपा की उल्टी गिनती शुरू हो गई है और भाजपाईयों का सत्तासुख भोगने का समय समाप्त होने वाला है।

:

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

वलसाड में औरंगा नदी पर निर्माणाधीन पुल का हिस्सा ढहा, चार मजदूर गंभीर रूप से घायल, 105 मजदूर थे साइट पर, बचाव कार्य जारी, देखिए वीडियो

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (12 दिसंबर 2025) गुजरात के वलसाड जिले में …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-