लेग्राड। उत्तरी क्रोएशिया के एक शहर में मात्र 12 रूपये में मकान बिक रहे हैं। अमरीकी डॉलर की अगर बात करे तो यह . 16 बैठती है।
दरअसल यहाँ से लोग पलायन कर जा चुके हैं। यहाँ के मेयर इबान सवोलिक ने बताया कि जनसंख्या कम हो रही है। इस शहर में मात्र 2250 लोग रहते हैं। यातायात संबंधी दिक्कतों के चलते यह शहर दूसरे इलाकों से जुड़ नहीं पाता। 

Shabddoot – शब्द दूत Online News Portal