वाराणसी। आज शाम एक सनसनीखेज घटना में बाबतपुर एयरपोर्ट के पास पंजाब नेशनल बैंक के मैनेजर की गोली मारकर हत्या कर दी गयी। हत्यारे बैंक मैनेजर के परिचित ही बताये गये हैं।
जानकारी के मुताबिक करखियांव के पंजाब नेशनल बैंक के मैनेजर फूलचंद राम अपनी स्कार्पियो में थे उनके पास रुपयों से भरा बैग भी था। इसी बीच एक दूसरी स्कार्पियो में कुछ लोग आये जिन्हें मैनेजर ने अपनी स्कार्पियो में ही बिठा लिया। स्कार्पियो में ही उन लोगों ने मैनेजर को गोली मार दी और बाद में अपनी स्कार्पियो से फरार हो गए।
मैनेजर किराये की स्कार्पियो में थे। स्कार्पियो के चालक ने बताया कि उसे शाम पांच बजे घर बुलाया गया था। गाड़ी लेकर वह मैनेजर के पास पहुंचा तो उससे बाबतपुर गांव चलने को कहा। रास्ते में पड़े कैथोली गांव में वह लोग रुके जहाँ पर सामने से एक दूसरी स्कार्पियो आयी। मैनेजर उस स्कार्पियो में से दो लोगों को अपने साथ बैठने के लिए कहा। फिर चालक को स्कार्पियो वापस उसी ओर लेकर जाने को कहा गया। जैसे ही उनकी स्कार्पियो पिंडराई गांव के पास पहुंची तो दूसरी स्कार्पियो ने ओवरटेक कर मैनेजर की स्कार्पियो रोक ली। इसी समय मैनेजर की स्कार्पियो में बैठे लोगों ने मैनेजर फूल चंद्र राम को गोली मार दी और रूपयों से भरा बैग लेकर स्कार्पियो में बैठकर फरार हो गये।
Shabddoot – शब्द दूत Online News Portal

