Breaking News

सस्टेनेबल डेवलपमेंट रैंकिंग में पिछड़ा भारत, नेपाल-भूटान से भी पीछे

@नई दिल्ली शब्द दूत ब्यूरो

सस्टेनेबल डेवलपमेंट रैंकिंग में भारत दो पायदान पिछड़ गया है। एक नई रिपोर्ट में कहा गया है कि 2015 में संयुक्त राष्ट्र के 193 सदस्य देशों द्वारा 2030 के एजेंडे के एक हिस्से के रूप में अपनाए गए 17 सतत विकास लक्ष्यों में भारत का रैंक पिछले साल के मुकाबले दो स्थान फिसलकर 117 पर पहुंच गया है।

भारत की पर्यावरण रिपोर्ट 2021 की स्थिति से खुलासा हुआ है कि भारत की रैंक पिछले साल 115वीं थी जो अब 117वीं हो गई है। भारत की यह रैंकिंग मुख्य रूप से खाद्य सुरक्षा का लक्ष्य प्राप्त कर भुखमरी का खात्मा करने, लैंगिक समानता प्राप्त करने और लचीले बुनियादी ढांचे के निर्माण करने, सतत समावेशी औद्योगीकरण को बढ़ावा देने और नवाचार को बढ़ावा देने जैसी प्रमुख चुनौतियों के कारण दो स्थान गिरी है।

भारत का स्थान चार दक्षिण एशियाई देशों-भूटान, नेपाल, श्रीलंका और बांग्लादेश से भी नीचे है। रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत का कुल एसडीजी स्कोर 100 में से 61.9 है.

साल 2015 में संयुक्त राष्ट्र के सभी सदस्य देशों द्वारा सतत विकास के लिए 2030 एजेंडा अपनाया गया था, जो पृथ्वी पर भविष्य में शांति और समृद्धि के लिए एक साझा ब्लूप्रिंट प्रदान करता है। इसके तहत 17 लक्ष्य तय किए गए हैं, जिसका मुकाबला साझेदारी में सभी देशों (विकसित और विकासशील) द्वारा तत्काल किया जाना तय किया गया था।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

 छोटे राज्यों में वित्तीय प्रदर्शन में गोवा के बाद दूसरा स्थान, उत्तराखण्ड के लिए गर्व का क्षण :सीएम धामी

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (13 मई 2025) देहरादून। उत्तराखंड ने वित्तीय प्रबंधन …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-
00:54