Breaking News

ब्रेकिंग :प्रधानमंत्री मोदी को फोन पर को मारने की धमकी, कॉल करने वाला गिरफ्तार, कारण जानकर हैरानी होगी आपको

@नई दिल्ली शब्द दूत ब्यूरो

दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जान से मारने की फोन कॉल करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। खजूरी खास थाने की पुलिस ने आरोपी सलमान को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार, 22 साल के सलमान ने पुलिस को कॉल करके पीएम को जान से मारने की धमकी दी थी। आरोपी से दिल्ली पुलिस के सीनियर ऑफिसर पूछताछ कर रहे हैं।

आरोपी ने कॉल करके कहा था, “मुझे मोदी को मारना है।” पुलिस को पता चला है कि आरोपी बेल पर जेल से बाहर आया है। उसके खिलाफ पहले से ही कई केस दर्ज हैं। आरोपी ने शुरुआती पूछताछ में बताया कि जेल के अंदर जाने के लिए उसने यह कॉल किया था। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।

गौरतलब है कि इस वर्ष जनवरी में भी दिल्‍ली में एक शख्‍स ने पुलिस को कॉल करके पीएम को मारने की धमकी दी थी। इस शख्स ने फोन करते हुए पुलिस से कहा था कि पीएम को मारने के लिए वह 30 करोड़ रुपये की सुपारी देगा। पुलिस ने इस कॉल करने वाले शख्स को हिरासत में ले लिया था।

पुलिस ने बताया था कि आरोपी का नाम पिंटू सिंह है और उसकी उम्र 30 साल है। पिंटू कारपेंटर का काम करता है और दिल्ली के सागरपुर इलाके में रहता है। आरोपी ने शराब के नशे में पुलिस को धमकी वाला कॉल किया था। जांच में यह भी पता चला था कि आरोपी की मानसिक हालात ठीक नहीं है और उसका इलाज चल रहा है।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

एक कहानी :उद्दंड रघु बना सम्मानित मंत्री और मेधावी छात्र अमित बन गया डीएम, जब हुआ आमना सामना तो “व्यवस्था पर सवाल उठाती कहानी” सम्मान के साये “

🔊 Listen to this कहानी “सम्मान के साये”(विनोद भगत “आंगिरस”)  छोटे से कस्बे शीकापुर में …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-
07:48