नैनीताल/भवाली। बाबा नीम करोली कैंची धाम में 15 जून को आयोजित होने वाले भव्य मेले की व्यवस्थाओं का जायज़ा गुरूवार की देर सांय जिलाधिकारी विनोद कुमार सुमन तथा एसएसपी नैनीताल सुनील कुमार मीणा ने लिया। निरीक्षण के दौरान जिले के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे। जिलाधिकारी विनोद कुमार सुमन ने कैंची धाम ट्रस्ट के अध्यक्ष सदाकान्त से विचार विमर्श किया तथा प्रशासन की ओर से की जाने वाली व्यवस्थाओं की विस्तार से जानकारी दी तथा विभिन्न सुरक्षात्मक पहलुओ तथा व्यवस्थाओं के बारे में विस्तार से वार्ता की। जिलाधिकारी विनोद कुमार सुमन ने बताया कि बाबा नीम करोली धाम में प्रतिवर्ष 15 जून को आयोजित होने वाले इस विशाल मेले में देश एवं विदेश के हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुॅचते है। श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई असुविधा न हो, इसके लिए प्रशासनिक स्तर पर व्यापक तैयारिया की जाती है। इसी कड़ी में शनिवार को आयोजित होने वाले मेले में आने वाले श्रद्धालुओ के लिए व्यापक मात्रा पेयजल की व्यवस्था की गई है तथा पुलिस महकमे द्वारा मेला क्षेत्र में व्यापक सुरक्षा के इंतजाम भी किए गए है। उन्होंने बताया कि मुख्य चिकित्साधिकारी के नैतृत्व में एक मेडिकल टीम तथा एम्बुलेंस भी आवश्यक जीवन रक्षक औषधियों के साथ उपलब्ध रहेगी, इसके साथ ही पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी मजिस्ट्रेट के रूप में तैनात कार्यरत रहेंगे। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं के स्वागत के लिए तथा मेले को शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराने के लिए प्रशासन तत्पर है। निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ.भारती राणा, पुलिस क्षेत्राधिकारी विजय थापा तथा तहसीलदार व अन्य अधिकारी मौजूद थे।
Check Also
नैनीताल में हुई बर्फबारी से सैलानियों के चेहरे खिले देखिए वीडियो
🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (12 जनवरी 2025) नैनीताल। सरोवर नगरी में आज …