गोंडा । विस्फोट से हुये धमाके के बाद दो मकानों की छत गिर गयी 14 लोग दब गये जिसमें से सात लोगों की मौत हो गई जबकि सात अन्य घायल हो गए हैं। मृतकों का आंकड़ा बढ़ सकता है। बताया जाता है कि सिलेंडर फटने से यह धमाका हुआ। मौके पर फोरेंसिक टीम भी पहुंच गई है।
जानकारी के मुताबिक वजीरगंज थाना क्षेत्र के टिकरी गांव में खाना बनाते समय अचानक सिलेंडर के फटने से दो घर जमींदोज हो गए। इस हादसे दोनों घरों के 15 लोग मलबे में दब गए। जिनमें से सात की मौत हो गई। सात अन्य घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। जबकि मलबे में अभी भी एक बच्चे के दबे होने की आशंका जताई जा रही है। मौके पर पुलिस बचाव व राहत कार्य में जुटी है।
वहीं विस्फोट में घायल 7 लोगों को एम्बूलेंस से अस्पताल भेजा गया है। टिकरी गांव के ठठेरी पुरवा मजरे में नुरूल हसन के घर में अचानक विस्फोट हुआ और बगल में फकीरे का घर भी ढह गया गया।
मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी ने बताया कि सिलेंडर ब्लास्ट की खबर मिलने के बाद पुलिस राहत और बचाव की टीम के साथ वह तुरंत मौके पर पहुंच गई। स्थानीय लोगों की मदद से 14 लोगों को मलबे से बाहर निकाला गया।सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां 7 लोगों को डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस प्रशासन की टीम अब भी मौके पर मौजूद है। राहत और बचाव कार्य लगातार जारी है।

Shabddoot – शब्द दूत Online News Portal