@नई दिल्ली शब्द दूत ब्यूरो
उत्तर प्रदेश के वाराणसी में मंगलवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। यहां निर्माणाधीन विश्वनाथ कोरिडोर के पास एक जर्जर इमारत गिर गई, इस भवन में वह लोग रहते जो विश्वनाथ कोरिडोर में काम कर रहे थे। इस हादसे में दो की मौत हो गई जबकि आठ घायल बताए जा रहे हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार वाराणसी के चौक थाना के क्षेत्र के श्री काशी विश्वनाथ कॉरिडोर कार्यक्षेत्र गोयनका छात्रावास परिसर का हिस्सा गिरने से 10 लोग इसकी चपेट में आ गए। सभी घायलों को मंडलीय चिकित्सालय भेजा गया है। इसमें सात घायलों का प्राथमिक उपचार किया गया जबकि एक घायल अस्पताल में भर्ती है, वहीं दो मजदूरों की मौत हो गई है।
हादसे की चपेट में आए सभी लोग पश्चिम बंगाल के निवासी बताए जा रहे हैं। कॉरिडोर निर्माण में लगे कंपनी के कर्मचारी गोयनका छात्रावास में रहते थे। श्री विश्वनाथ कॉरिडोर के पास रेड जोन एरिया राजराजेश्वरी मंदिर क्षेत्र स्थित गोयनका छात्रावास का यह भवन श्री विश्वनाथ कॉरिडोर अधिग्रहण में शामिल है, घटना सुबह चार बजे की है।

Shabddoot – शब्द दूत Online News Portal