उत्तर प्रदेश सरकार ने कोरोना की चपेट में आकर जान गंवाने वाले पत्रकारों के परिवारों 10 लाख रुपये की मदद देने का ऐलान किया है। योगी सरकार ने हिन्दी पत्रकारिता दिवस के मौके पर यह ऐलान किया।
यूपी के मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री कार्यालय के अनुसार, सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर राज्य के सूचना विभाग ने ऐसे पत्रकारों के परिवारों के बारे में सूचना इकट्ठा की और रविवार को उन पीड़ित परिजनों के लिए वित्तीय मदद जारी की।
वहीं इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने 22 मई को कहा था कि देश में कोरोना की दूसरी लहर के दौरान 420 डॉक्टरों की मौत कोरोना संक्रमण से हुई है। इनमें से 41 डॉक्टर उत्तर प्रदेश के थे। यूपी कोरोना की दूसरी लहर से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्यों में से एक रहा है।


Shabddoot – शब्द दूत Online News Portal
