Breaking News

पॉलिटेक्निक और बी टेक कालेज में काउंसिलिंग इसी जून माह में

 

दीपक शर्मा
उत्तराखंड ब्यूरो चीफ

देहरादून। .राज्य के पॉलिटेक्निक और बी टेक कॉलेजों में प्रवेश प्रक्रिया इसी माह से शुरू होने जा रही है।  एक जानकारी  के मुताबिक़ इस बार राज्य में बी टेक की सीटें बढ़ सकती हैं।  बी टेक की काउंसिलिंग इसी माह के तीसरे हफ्ते से होने की संभावना है।  इस बार सभी छात्रों को सीट आवंटन की सूचना मोबाइल और ई मेल से भेज दी जायेगी। .राज्य में पॉलिटेक्निक की कुल सीटें 20990 हैं जिसमें सरकारी पॉलिटेक्निक में 5685 ,निजी पॉलिटेनिकों में 14940 तथा सरकारी सहयता प्राप्त पॉलिटेक्निकों में 365 सीटें हैं। .उत्तराखंड प्राविधिक शिक्षा परिषद द्वारा जल्द ही इस सम्बन्ध में नोटिफिकेशन जारी करने की सूचना  है। .परिषद सचिव हरी सिंह से मिली एक सुचना के अनुसार काउंसिलिंग इसी माह के अंत में होने जा रही हैं।  यह दाखिले संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जीप 2019) के स्कोर के आधार पर होंगे।ऑनलाइन काउंसिलिंग में छात्र घर बैठे च्वाइस भर सकेंगे। बी टेक की काउंसिलिंग के लिए बीते रोज़ उत्तराखंड तकनिकी विश्वविद्यालय में बोर्ड की एक बैठक में आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग (ईडब्ल्यूएस) के आरक्षण पर चर्चा हुई। इसके बाद तय किया गया कि शासन से इस पर राय मांगी जाए। बैठक में जून के तीसरे सप्ताह से काउंसिलिंग कराने पर सहमति बनी। प्रदेश के इंजीनियरिंग कॉलेजों में सरकारी और प्रबंधन कोटे की करीब आठ हजार सीटों पर इस काउंसिलिंग से दाखिले होने हैं। सीटों की स्पष्ट संख्या अभी ईडब्ल्यूएस आरक्षण पर फैसला होने के बाद ही तय हो पाएगी। विवि की कुलसचिव प्रो. अनीता रावत के मुताबिक, ईडब्ल्यूएस आरक्षण पर शासन से निर्देश मिलने के बाद काउंसिलिंग कराई जाएगी।प्रवेश के लिए होने वाली काउंसिलिंग ऑन लाइन होगी तथा शुल्क भी ऑन लाइन ही जमा होगा। 
काउंसिलिंग केवल ऑनलाइन होगी और शुल्क भी ऑनलाइन जमा होगा। सीट आवंटन की सूचना छात्रों को एसएमएस से मिल जाएगी।

 

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

देश में उलटी बहती गंगा ,कहीं गोली तो कहीं दंगा@राकेश अचल

🔊 Listen to this देश में गंगा उलटी बह रही है। पूरब से पश्चिम तक …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-