सेंचुरी पल्प एंड पेपर मिल द्वारा फैलाए गए प्रदूषण के खिलाफ आज हुई कालिका मंदिर में बैठक बिंदुखत्ता राजस्व गांव संघर्ष समिति के बैनर तले हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया कि करीब 100 लोगों का एक जत्था जिलाधिकारी नैनीताल से मिलेगा और समस्याओं के निस्तारण हेतु मांग पत्र प्रधानमंत्री , वन एवं पर्यावरण मंत्री भारत सरकार, नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल और मुख्यमंत्री उत्तराखंड को भेजा जाएगा।
यह शिष्ट मंडल जिलाधिकारी नैनीताल से मिलकर प्रदूषित नाले को अंडरग्राउंड करने गौतम समिति की रिपोर्ट को सार्वजनिक करने प्रदूषण प्रभावित क्षेत्र के बीमार लोगों को आर्थिक सहायता देने बीमारी की वजह से मर रहे लोगों के परिजनों को स्थाई नौकरी देने तथा पेपर मिल की चिमनियों से वातावरण में फैल रही राख पर रोक लगाने के लिए एक ज्ञापन देगा। यदि निर्धारित समय सीमा पर समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो उसके बाद बिंदुखत्तावासी पेपर मिल का घेराव करेंगे तथा उग्र आंदोलन किया जाएगा। जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी बैठक में मुख्य रूप से बिंदुखत्ता संघर्ष समिति के संयोजक जीवन जोशी ,कांग्रेस नेता हरीश विशौती,हर्ष बिष्ट ,गोपाल नेगी ,किशन सिंह जग्गी, एडवोकेट प्रदीप लोहनी, बिहारी लाल ,सहित डेढ़ सौ ग्राम वासी उपस्थित थे
Check Also
सुलगते -दहकते मणिपुर का जिम्मेदार कौन? देश के खूबसूरत राज्य की बदसूरती
🔊 Listen to this @मनोज कुमार अग्रवाल मणिपुर भारत का सबसे खूबसूरत प्राकृतिक सौंदर्य से …