काशीपुर में आईटीआई थाना क्षेत्र में पुलिस ने मोबाइल टावर से चोरी की गई बैटरियों सहित कुछ लोगों को धर दबोचा। बताया जाता है कि क्षेत्र में लंबे समय से मोबाइल टावर से बैटरी चोरी होने की घटनाओं में बढ़ोतरी हो गई थी। पुलिस काफी समय से इन चोरों का सुराग लगाने में लगी हुई थी। आज पुलिस को सफलता मिल गयी। मोबाइल टावर से बैटरी चुराने वाला एक गिरोह पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पकड़े गए चोरों की संख्या पांच बताई जा रही है और उनके पास से सोलह बैटरियां भी बरामद बताई जा रही हैं। जिले के पुलिस कप्तान आज दोपहर में इस बैटरी चोर गिरोह का खुलासा करेंगे।
