@नई दिल्ली शब्द दूत ब्यूरो
देश के कई राज्यों में कोविड-19 के खिलाफ टीकाकरण एक बड़ी चुनौती बनता जा रहा है। वैक्सीनेशन बड़े शहरों में तेजी से हुआ, हालांकि, अब उन जगहों पर वैक्सीन की किल्लत हो गई है। वहीं देश की सबसे ज्यादा जनसंख्या वाले राज्य- उत्तर प्रदेश की बात करें तो यहां के गांवों से एक बड़ी चुनौती सामने आ रही है। टीके की किल्लत के साथ-साथ लोगों के मन में इसे लेकर भ्रम भी है, जिसे दूर करना स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन के लिए एक बड़ी चुनौती जैसा बन गया है।
स्वास्थ्य विभाग की एक टीम जब एक गांव में पहुंची तो हंगामा हो गया। बताया जा रहा है कि टीके से बचने के लिए लोगों ने नदी में छलांग लगा दी। लोगों से बात की तो पता चला कि यहां अफवाह फैली है कि टीका लगवाने से मौत हो जाती है। कुछ ने बताया कि ये लोग कह रहे हैं कि ये ‘जहर की सूई’ है।
कोरोना महामारी से जीतने के लिए वैक्सीनेशन बहुत जरूरी है। ऐसे में लोगों के बीच इस तरह के भ्रम इस मुहिम को नुकसान पहुंचा रहे हैं। प्रशासन को जल्दी ही इस पर काम करना चाहिए।

Shabddoot – शब्द दूत Online News Portal