@नई दिल्ली शब्द दूत ब्यूरो
ओलंपिक में दो बार पदक जीतने वाले कुश्ती खिलाड़ी सुशील कुमार और एक अन्य व्यक्ति को छत्रसाल स्टेडियम में हुए झगड़े में एक पहलवान की कथित हत्या के सिलसिले में गिरफ्तार कर लिया गया है। डिप्टी कमिश्नर (स्पेशल सेल) पी एस कुशवाह ने बताया कि सुशील कुमार और उनके सहयोगी अजय उर्फ सुनील को मुंडका से गिरफ्तार किया गया है। मामले में सुशील पर पुलिस ने एक लाख जबकि उनके साथी अजय पर 50 हजार रुपये के इनाम का ऐलान किया गया था। साथ ही पहलवान के खिलाफ गैर जमानती वारंट भी जारी हुआ था।
बता दें कि सुशील सिंह चार मई के बाद से ही एक पहलवान की कथित हत्या के मामले में फरार चल रहे थे। आरोप है कि सुशील कुमार और कुछ अन्य पहलवानों द्वारा चार मई की रात को दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम कैंपस में हुई मारपीट में सागर राणा की मौत हो गयी थी।
इससे पहले दिल्ली की एक अदालत ने सुशील कुमार को अग्रिम जमानत देने से इनकार कर दिया था। कोर्ट ने कहा था कुश्ती खिलाड़ी सुशील कुमार प्रथमदृष्टया मुख्य साजिशकर्ता हैं और उनके खिलाफ लगाए गए आरोप गंभीर हैं। उनके खिलाफ खिलाफ हत्या, अपहरण और आपराधिक षड्यंत्र का मामला दर्ज किया गया है। सुशील कुमार ने 17 मई को दिल्ली की रोहिणी अदालत में अग्रिम जमानत के लिए गुहार भी लगाई थी।

Shabddoot – शब्द दूत Online News Portal