लालकुआं । सेंचुरी पेपर मिल के प्रदूषण को लेकर 12 जून को बिंदुखत्ता और लालकुंआ के लोग एक विशाल बैठक कर आगामी रणनीति तय करने जा रहे हैं। इस बीच इस मामले को जोरदार तरीके से से उठाये जाने पर कुछ लोगों को धमकियां दिये जाने की बात भी सामने आयी है। आनंद गोपाल बिष्ट इस मामले को लेकर काफी सक्रिय हैं। उनका कहना है कि उन पर दबाव डालने का प्रयास किया जा रहा है। बिंदुखत्ता राजस्व गांव संघर्ष समिति के बैनर तले कल 12 जून 2019 को सायं काल 4:00 बजे बिंदुखत्ता को राजस्व गांव घोषित कराने ,सेंचुरी पल्प एंड पेपर मिल द्वारा फैलाए जा रहे प्रदूषण के खिलाफ एकजुट होने,प्रदूषण पीड़ित क्षेत्रीय लोगों को सेंचुरी में रोजगार देने स्थानीय युवाओं को रोजगार हेतु गोला नदी में वाहनों के रजिस्ट्रेशन देने सहित विभिन्न मांगों को लेकर हाट कालिका मंदिर बिंदुखत्ता में एक सभा का आयोजन किया गया है। जिसमें इन सभी बिंदुओं पर आगामी रणनीति तय की जायेगी।
