Breaking News

तकनीक :गूगल का यह फीचर बोलकर बतायेगा कौन कर रहा है कॉल

@नई दिल्ली शब्द दूत ब्यूरो

अगर आपको किसी अंजान नंबर से कॉल आती है तो उस कॉलर की पहचान करने के लिए अलग से ट्रूकॉलर डाउनलोड करने की जरूरत होती है, लेकिन अब आपको इसे अलग से डाउनलोड करने की जरूरत नहीं होगी।
दरअसल, गूगल फोन ऐप में नया फीचर आने वाला था, जिसका लंबे समय से इंतजार किया जा रहा था। अगर आपको पता लगाना है कि आपको कौन कॉल कर रहा है तो इसके लिए आपको सभी फायदे गूगल से मिल जाएंगे।

गूगल फोन ऐप में एक बुनियादी कॉलर आईडी फीचर दिया जाएगा जो कि सभी कॉल्स के लिए कॉलर का नाम और नंबर शो करेगा। लंबे समय से कंपनी इस फीचर पर काम कर रही है। मगर अब इस फीचर को यूजर्स के लिए गूगल फोन ऐप के स्टेबल वर्जन पर जारी किया गया है।

एपीके टियरडाउन में इस फीचर को एक्सडीए डेवलपर्स ने सबसे पहला देखा था। पब्लिकेशन ने बताया कि यह फीचर कैसा नजर आता है। फीचर्स की बात की जाए तो गूगल फोन ऐप में सेटिंग्स मीनू के तहत यूजर्स को कॉलर आईडी अनाउंसमेंट मीनू नजर आएगा। जब इस पर टैप किया जाएगा तो उसके बाद इसमें ऑन करने का ऑप्शन मिलेगा। जब यह ऑन होता है तो कॉलर का नाम और नंबर इनकमिंग कॉल के दौरान नजर आएगा।

इस फीचर की मदद से आपको अपने फोन में कोई थर्ड पार्टी ऐप रखने की जरूरत नहीं है और इससे अंजान कॉल स्पैम कॉल से छुटकारा मिलेगा। इस फीचर के जरिए यूजर्स यह पता लगा पाएंगे कि कौन कॉल कर रहा है। ऐसे में अगर आपका फोन दूर भी रखा तो भी आपको उसकी जानकारी अनाउंसमेंट के जरिए होगी। अगर आप नहीं चाहते हैं कि इनकमिंग कॉल के दौरान यह फीचर कॉल करने वाले व्यक्ति का नाम नहीं पढ़े तो आप इस फीचर को बंद भी कर सकते हैं। इस नए फीचर का लाभ उठाने के लिए यूजर्स को गूगल स्टोर पर जाकर गूगल फोन ऐप का नया वर्जन अपडेट करना होगा।

जानकारी में कॉलर आईडी अनाउंसमेंट फीचर के बारे में कुछ नहीं कहा गया है तो इससे पता लगता है कि इस फीचर को भारत में आने में समय लग सकता है। गूगल जल्द ही यूएस में यूजर्स के लिए इस फीचर को जारी कर सकता है। वहीं गूगल फोन ऎप के कुछ जरूरी फीचर्स में कॉल रिकॉर्डिंग, स्पैम प्रोटेक्शन, कौन कॉल कर रहा है, विज़ुअल वॉयसमेल, स्क्रीन अननॉन कॉल जैसे फीचर्स मिलते हैं।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

सुलगते -दहकते मणिपुर का जिम्मेदार कौन? देश के खूबसूरत राज्य की बदसूरती

🔊 Listen to this @मनोज कुमार अग्रवाल मणिपुर भारत का सबसे खूबसूरत प्राकृतिक सौंदर्य से …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-