Breaking News

रामनगर में लाखों की अवैध शराब बरामद

 

रामनगर से नितेश जोशी

पीरुमदारा पुलिस चौकी इंचार्ज कविन्द्र शर्मा ने आज प्रातः सात बजे चैकिंग के दौरान वैगनआर कार में भारी मात्रा में लाखों रूपये कीमत की अंग्रेजी शराब ला रहे शराब तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार चौकी के सामने की जा रही चेकिंग के दौरान मंगलवार की सुबह सात बजे पुलिस ने वेगनआर संख्या एचआर46इ/5486 से पार्टी स्पेशल विस्की की 36 बोतल, रॉयल जनरल बियर की 216 बोतलें बरामद की तथा हरियाण से शराब ला रहे राजीव कुमार पुत्र मोहनलाल निवासी प्रीत विहार, रोहतक, हरियाणा को भी गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। गिरफ्तार अभियुक्त को पुलिस ने जेल भेज दिया तथा घटना में इस्तेमाल की गयी कार को सीज कर दिया। लाखो रुपये की शराब बरामद करने वाली टीम में चौकी इंचार्ज कविन्द्र शर्मा, एएसआई नंदन सिंह नेगी, कांस्टेबिल जगवीर सिंह, सुनील कुमार सैनी, दलजीत सिंह आदि शामिल है।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

केदारनाथ उपचुनाव : भाजपा प्रत्याशी आशा नौटियाल पहुंचीं दशज्यूला, चुनाव प्रचार अभियान किया तेज, देखिए वीडियो

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (09 नवंबर 2024) रुदप्रयाग। केदारनाथ उप चुनाव की …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-