@नई दिल्ली शब्द दूत ब्यूरो
नारद स्टिंग केस मामले में पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी कैनिबेट के दो मंत्रियों और दो अन्य तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) नेताओं को करीब सात घंटे के नाटकीयता से भरे घटनाक्रम के बाद जमानत मिल गई है। इस गिरफ्तारी के मामले में सीबीआई और पश्चिम बंगाल सरकार के बीच टकराव की स्थिति निर्मित हो गई थी और सीएम ममता बनर्जी कोलकाता स्थित सीबीआई ऑफिस पहुंच गई थीं।
गौरतलब है कि बंगाल सरकार के मंत्री फिरहाद हाकिम और सुब्रत मुखर्जी को नारद रिश्वत मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो यानी सीबीआई ने गिरफ्तार किया था। इन दोनों मंत्रियेां के अलावा टीएमसी के विधायक मदन मित्रा और तृणमूल कांग्रेस के पूर्व नेता सोवन चटर्जी को भी अरेस्ट किया गया था। सोवन ने बीजेपी ज्वॉइन की थी लेकिन बाद में यह पार्टी भी छोड़ दी थी।
बंगाल की सीएम ममता ने निजाम प्लेस स्थित सीबीआई ऑफिस पर छह घंटे से अधिक के अपने धरने के दौरान कहा था, ‘जिस तरीके से प्रक्रिया का पालन किए बगैर इन लोगों को गिरफ्तार किया गया है, सीबीआई को मुझे भी गिरफ्तार करना होगा।’