@नई दिल्ली शब्द दूत ब्यूरो
वरिष्ठ पत्रकार और वर्ष 2016 के नारद टेप केस के शिकायतकर्ता मैथ्यू सैमुअल ने उनकी ओर से किए गए स्टिंग ऑपरेशन के आधार पर सीबीआई की ओर से तृणमूल कांग्रेस के सु्ब्रत मुखर्जी और फिरहाद हाकिम की गिरफ्तारी पर खुशी जताई है। इसके साथ ही उन्होंने, इसी केस में सबूत होने के बावजूद मौजूदा समय में बीजेपी नेता और विधायक शुभेंदु अधिकारी पर कोई कार्रवाई नहीं किए जाने पर नाखुशी जताई है।
इनवेस्टीगेशन जर्नलिस्ट और नारद न्यूज के संस्थापक मैथ्यू सैमुअल ने एक वीडियो संदेश में कहा, ‘यह खुशी का दिन है…कई साल हो गए..स्टिंग टेप वर्ष 2016 में जारी हुआ था लेकिन राजनेताओं को सीबीआई छू भी नहीं पाई थी। तीन साल पहले चार्जशीट तैयार की गई थी।’
बता दें कि वर्ष 2016 में पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनावों के ठीक पहले, नारद न्यूज ने तृणमूल कांग्रेस के विभिन्न नेताओं की वीडियो रिकॉर्डिंग दिखाई थी जिसमें वे कथित तौर पर कुछ ‘काम’ के बदले कैश स्वीकार करते दिखाई दे रहे थे। इस रिकार्डिंगों को बाद में नारद टेप के नाम से जाना गया।