शुभेंदु अधिकारी को भी किया था भुगतान, क्यों नहीं हुई गिरफ्तारी, नारद स्टिंग करने वाले मैथ्‍यू सैमुअल ने उठाया सवाल

@नई दिल्ली शब्द दूत ब्यूरो

वरिष्‍ठ पत्रकार और वर्ष 2016 के नारद टेप केस के शिकायतकर्ता मैथ्‍यू सैमुअल ने उनकी ओर से किए गए स्टिंग ऑपरेशन के आधार पर सीबीआई की ओर से तृणमूल कांग्रेस के सु्ब्रत मुखर्जी और फिरहाद हाकिम की गिरफ्तारी पर खुशी जताई है। इसके साथ ही उन्‍होंने, इसी केस में सबूत होने के बावजूद मौजूदा समय में बीजेपी नेता और विधायक शुभेंदु अधिकारी पर कोई कार्रवाई नहीं किए जाने पर नाखुशी जताई है।  

इनवेस्‍टीगेशन जर्नलिस्‍ट और नारद न्‍यूज के संस्‍थापक मैथ्‍यू सैमुअल ने एक वीडियो संदेश में कहा, ‘यह खुशी का दिन है…कई साल हो गए..स्टिंग टेप वर्ष 2016 में जारी हुआ था लेकिन राजनेताओं को सीबीआई छू भी नहीं पाई थी। तीन साल पहले चार्जशीट तैयार की गई थी।’

बता दें कि वर्ष 2016 में पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनावों के ठीक पहले, नारद न्‍यूज ने तृणमूल कांग्रेस के विभिन्‍न नेताओं की वीडियो रिकॉर्डिंग दिखाई थी जिसमें वे कथित तौर पर कुछ ‘काम’ के बदले कैश स्‍वीकार करते दिखाई दे रहे थे। इस रिकार्डिंगों को बाद में नारद टेप के नाम से जाना गया।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

विश्व मत्स्य पालन दिवस पर मत्स्य पालन में उत्तराखंड को मिला हिमालयी और उत्तरपूर्वी राज्यों में सर्वश्रेष्ठ राज्य का पुरस्कार

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (21 नवंबर 2024) देहरादून। उत्तराखंड में मत्स्य पालन …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-