कुलभूषण बलूनी बने काशीपुर आईआईएम के निदेशक
प्रसिद्ध शिक्षण संस्थान भारतीय प्रबंधन संस्थान ( आई आई एम ) काशीपुर के निदेशक के पद पर कुलभूषण बलूनी ने आज पद भार ग्रहण कर लिया । इससे पहले कुलभूषण बलूनी कोझीकोड स्थित आई आई एम के डायरेक्टर इंचार्ज थे और उन पर अमृतसर आई आई एम का भी प्रभार था। कुलभूषण बलूनी मूलतः उत्तराखण्ड के गढ़वाल के है । उनका पैतृक गांव गढ़वाल के बेजरों के पास बेसोडा है, उत्तराखण्ड का एक मात्र भारतीय प्रबन्धन संस्थान ( आई आई एम) काशीपुर के कुंडस्वरी में स्थित है। श्री बलूनी से पूर्व के एन बधानी संस्थान के निदेशक थे। आज पदभार ग्रहण के उपरांत श्री बलूनी ने कहा कि उनकी प्राथमिकता संस्थान को बेहतर बनाने के साथ साथ वह अपने दायित्व को उसी कर्तव्यनिष्ठता के साथ निभाएंगे जिससे वह अब तक काम करते रहे हैं। इस दौरान संस्थान में भृमण कर उन्होंने जानकारियां भी ली।
यहां बता दें कि वर्ष 2012 में उत्तराखण्ड के काशीपुर में आई आई एम की नींव रखी गई थी।