सामाजिक -राजनैतिक संगठनों से जुड़े लोगों ने #मासूम बच्चियों व महिलाओं के साथ हो रही यौन शोषण, बलात्कार, हत्या की बढ़ती घटनाओं पर चिंता व रोष प्रकट करते हुये महामहिम राष्टृपति व उ0प्र0-उत्तराखण्ड़ के राज्यपाल के नाम उपजिलाधिकारी के माध्यम से ज्ञापन भेजा।
इससे पूर्व सामाजिक-राजनैतिक संगठनों से जुड़े लोगों ने उपजिलाधिकारी कार्यालय के बाहर समाज कल्याण बोर्ड की पूर्व अध्यक्ष डा0 धनेश्वरी घिल्डियाल की अध्यक्षता में बैठक की तथा हाल में ही टिहरी के जौनपुर,उ0प्र0 के अलीगढ़, हमीरपुर ,जालौन सहित देश के विभिन्न हिस्सों में मासूम बच्चियों व महिलाओं के साथ हुयी यौन शोषण, बलात्कार,हत्या की घटनाओं पर चिन्ता प्रकट की तथा रोष व्यक्त करते हुये समय पर प्रभावी कदम उठाने की मांग की तथा मांग की कि इस संबन्ध में कानूनी प्रक्रिया में तेजी लाते हुये बलात्कार के आरोपियों को जल्द से जल्द सजा देने, पीड़ित बच्चियों व महिलाओं को सामाजिक व आर्थिक सुरक्षा देने तथा समय पर कार्यवाही न करने वाले पुलिस व प्रशासन के लोगों के खिलाफ कार्यवाही करने तथा महिलाओं की सुरक्षा के सम्बन्ध में सामाजिक व कानूनी स्तर पर प्रभावी कदम उठाये जायें। बैठक के बाद सभी कार्यकर्ताओं ने उपजिलाधिकारी कार्यालय में उपजिलाधिकारी हरिगिरी गोस्वामी के माध्यम से महामहिम राष्टृपति, राज्यपाल व उ0प्र0 वउत्तराखण्ड़ के मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन दिया। इस अवसर पर डा0 धनेश्वरी घिल्डियाल, मनमोहन अग्रवाल, प्रभात ध्यानी, इन्द्र सिंह मनराल, सुरेन्द्र प्रसाद भदौला, हीरा सिंह खत्री,सतेश्वरी रावत, सुरेश टम्टा, राजेश्वरी, बीना रावत, सावित्री टम्टा,मोनू आदि उपस्थित थे।
Check Also
संसद में नोटों की गड्डियों का रहस्य@कभी लहराई गई तो अब…. वरिष्ठ पत्रकार राकेश अचल की बेबाक कलम से
🔊 Listen to this भारतीय संसद हर मामले में दुनिया की दूसरी सांसदों से अलग …