@नई दिल्ली शब्द दूत ब्यूरो
छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य में नए विधानसभा भवन, राजभवन, मुख्यमंत्री निवास तथा अन्य मंत्रियों और वरिष्ठ अधिकारियों के आवास के निर्माण कार्य पर रोक लगा दी है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर दी यह जानकारी दी है। इससे पहले बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को लिखे पत्र में कांग्रेस पर दोहरे मानदंडों का आरोप लगाया था।
🙏 हमारे नागरिक-हमारी प्राथमिकता
कोरोना काल से पहले प्रदेश में नए विधानसभा भवन, राजभवन, मुख्यमंत्री निवास, मंत्रीगणों व वरिष्ठ अधिकारियों के आवास, नये सर्किट हाउस इत्यादि के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया था।
आज संकट के समय में इन सभी निर्माण कार्य पर रोक लगाई जाती है।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) May 13, 2021
नड्डा ने कहा था कि जहां एक तरफ कांग्रेस मोदी सरकार पर सेंट्रल विस्टा का काम जारी रखने को लेकर आलोचना कर रही है, वहीं दूसरी ओर छत्तीसगढ़ सरकार नई विधानसभा, राजभवन आदि का निर्माण कार्य कर रही है। कांग्रेस ने सेंट्रल विस्टा और नए संसद भवन के निर्माण का यह कहते हुए विरोध किया है कि कोरोना की दूसरी लहर के समय यह खर्च वैक्सीन, दवाओं और अस्पताल आदि पर होना चाहिए। सेंट्रल विस्टा के निर्माण को दिल्ली हाई कोर्ट में भी चुनौती दी गई है।
भूपेश बघेल ने ट्वीट करते हुए लिखा है, ‘हमारे नागरिक-हमारी प्राथमिकता। कोरोना काल से पहले प्रदेश में नए विधानसभा भवन, राजभवन, मुख्यमंत्री निवास, मंत्रीगणों व वरिष्ठ अधिकारियों के आवास, नये सर्किट हाउस इत्यादि के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया था। आज संकट के समय में इन सभी निर्माण कार्य पर रोक लगाई जाती है।’

Shabddoot – शब्द दूत Online News Portal