Breaking News

छत्तीसगढ़ सरकार ने नए विधानसभा भवन, राजभवन, मुख्यमंत्री निवास के निर्माण पर लगाई रोक

@नई दिल्ली शब्द दूत ब्यूरो

छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य में नए विधानसभा भवन, राजभवन, मुख्यमंत्री निवास तथा अन्य मंत्रियों और वरिष्ठ अधिकारियों के आवास के निर्माण कार्य पर रोक लगा दी है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर दी यह जानकारी दी है। इससे पहले बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को लिखे पत्र में कांग्रेस पर दोहरे मानदंडों का आरोप लगाया था।

नड्डा ने कहा था कि जहां एक तरफ कांग्रेस मोदी सरकार पर सेंट्रल विस्टा का काम जारी रखने को लेकर आलोचना कर रही है, वहीं दूसरी ओर छत्तीसगढ़ सरकार नई विधानसभा, राजभवन आदि का निर्माण कार्य कर रही है। कांग्रेस ने सेंट्रल विस्टा और नए संसद भवन के निर्माण का यह कहते हुए विरोध किया है कि कोरोना की दूसरी लहर के समय यह खर्च वैक्सीन, दवाओं और अस्पताल आदि पर होना चाहिए। सेंट्रल विस्टा के निर्माण को दिल्ली हाई कोर्ट में भी चुनौती दी गई है।

भूपेश बघेल ने ट्वीट करते हुए लिखा है, ‘हमारे नागरिक-हमारी प्राथमिकता। कोरोना काल से पहले प्रदेश में नए विधानसभा भवन, राजभवन, मुख्यमंत्री निवास, मंत्रीगणों व वरिष्ठ अधिकारियों के आवास, नये सर्किट हाउस इत्यादि के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया था। आज संकट के समय में इन सभी निर्माण कार्य पर रोक लगाई जाती है।’

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

हर्बल और जड़ी-बूटी सेक्टर में नवाचार व मार्केटिंग पर जोर: मुख्यमंत्री धामी ने दिए निर्देश

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (05 दिसंबर 2025) देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-