Breaking News

भीमताल के गरुड़ताल में डूबे छात्रों के शव बरामद, परिजनों ने हत्या की आशंका जताई

 

बी टेक के छात्र थे दोनों

भीमताल में डूबे दो छात्रों की मौत मेंनया मोड़ सामने आया है। मृतक छात्रों के परिजनों ने साथी छात्रों पर ही हत्या का आरोप लगाया है। आज सुबह दोनों छात्रों के शव बरामद कर लिए गये हैं।बीते रोज   भीमताल के गरुड़ताल घूमने गए जी    के बीटेक अंतिम वर्ष के छह छात्रों में से दो छात्र शनिवार को ताल में डूब गए थे। रविवार सुबह एसडीआरएफ टीम ने ताल से दोनों छात्रों के शव को बरामद कर लिया है। वहीं छात्रों के परिजनों ने अन्य चार छात्रों पर दोनों की हत्या का आरोप लगाया है।बता दें कि बीटेक इलेक्ट्रॉनिक्स के अंतिम वर्ष के छात्र अक्षय दरम्वाल (24) पुत्र राजेंद्र दरम्वाल निवासी ग्राम हल्दूपोखरा, आनंदपुर रामपुर रोड हल्द्वानी और कंप्यूटर साइंस के अंतिम वर्ष के छात्र रितेश वर्मा (25) पुत्र हरीश लाल वर्मा निवासी थाना कोतवाली के पास पिथौरागढ़ शनिवार दोपहर अपने चार दोस्तों नितिन अधाना, रोहित भट्ट, दिनेश नगरकोटी, रजत सिंह चौहान के साथ आउट पास लेकर गरुड़ताल घूमने गए थे। कुछ देर बाद सभी ताल में नहाने लगे।इस बीच दो छात्र पानी में डूब गए। डूबे दोनों छात्रों का शनिवार को कहीं पता नहीं चल पाया था। रविवार को सुबह एसडीआरएफ की टीम ने उनकी तलाश की और दोनों के शव बरामद कर लिए गए।के निदेशक ने बताया कि गरुड़ताल में डूबे हुए अक्षय दरम्वाल और रितेश वर्मा का बीटेक पूरा हो चुका है। शनिवार को दोनों छात्रों ने नोड्यूज फार्म भी जमा कर दिया था। दोनों छात्रों ने अपने अन्य चार छात्रों के साथ उनसे आउट पास लिया था। इसके बाद यह छात्र गरुड़ताल गए, इसकी सूचना नहीं थी। शनिवार शाम छह बजे चार छात्र उनके पास पहुंचे और उन्हें अक्षय, रितेश के डूबने की सूचना दी। यह सूचना भीमताल पुलिस को दी गई। प्रबंधन ने ताल में डूबे हुए दोनों छात्रों के परिजनों को सूचना दे दी है।ग्राफिक इरा  विश्वविद्यालय के निदेशक ने बताया कि गरुड़ताल में डूबे हुए अक्षय दरम्वाल और रितेश वर्मा का बीटेक पूरा हो चुका है।  दोनों छात्रों ने नोड्यूज फार्म भी जमा कर दिया था तथा  दोनों छात्रों ने अपने अन्य चार छात्रों के साथ उनसे आउट पास लिया था। शनिवार शाम छह बजे चार छात्र उनके पास पहुंचे और उन्हें अक्षय, रितेश के डूबने की सूचना दी। यह सूचना भीमताल पुलिस को दी गई। प्रबंधन ने ताल में डूबे हुए दोनों छात्रों के परिजनों को सूचना दे दी है।उधर परिजनों ने साथी छात्रों पर हत्या का आरोप लगाया है। 

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

बजट पर चर्चा :विपक्ष ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गाली दी, केन्द्रीय मंत्री का बड़ा आरोप

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (25 जुलाई 2024) संसद के दोनों सदनों में …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-