Breaking News

संजय कुमार होंगे काशीपुर कोतवाल, जिले के 4 कोतवाल समेत नौ उपनिरिक्षक बदले

सितारगंज के कोतवाल संजय कुमार को काशीपुर कोतवाल बनाया गया है जबकि काशीपुर के कोतवाल चंचल शर्मा को बाजपुर भेजा गया है। एसएसपी बरिंदरजीत सिंह ने जिले में चार कोतवाल समेत 9 उपनिरिक्षक के तबादले किये हैं।  काशीपुर कोतवाल चंचल शर्मा को कोतवाल बाजपुर, डीसीआरबी में तैनात सुधीर कुमार को सितारगंज कोतवाल,सितारगंज कोतवाल संजय कुमार को काशीपुर और बाजपुर कोतवाल गोविंद जोशी को प्रभारी डीसीआर बनाया है। इसके अलावा गदरपुर में तैनात एसआई भुवन जोशी को एसओजी, खटीमा में तैनात कृष्ण कुमार को कलकत्त्ता फार्म चौकी प्रभारी, सितारगंज में तैनात मदन बिष्ट को गदरपुर, पुलिस लाइन में तैनात सुरेंद्र कोरंगा को गदरपुर ओर काशीपुर में तैनात संदीप पिलखवाल को नानकमत्ता में तबादला किया गया है।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

उत्तराखंड :यूसीसी पंजीकरण का निवास प्रमाणपत्र से संबंध नहीं, दस्तावेजों की जांच का अधिकार सिर्फ रजिस्ट्रार के पास:प्रो सुरेखा डंगवाल

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (06 फरवरी 2025) देहरादून। उत्तराखंड समान नागरिक संहिता …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-