दिवंगत वित्त मंत्री प्रकाश पंत का अंतिम संस्कार आज पिथौरागढ़ में पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा। पंत का पार्थिव शरीर नई दिल्ली से विशेष एयर एंबुलेंस से सुबह जौलीग्रांट हवाई अड्डे पर लाया गया। पार्थिव शरीर हवाई अड्डे के पास एसडीआरएफ भवन में दर्शन के लिए दो घंटे रखा गया। जहाँ मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, भाजपा के राष्ट्रीय सह महामंत्री संगठन शिव प्रकाश, प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट, सरकार के मंत्री व हरीश रावत, प्रीतम सिंह और अन्य वरिष्ठ नेता व जन सामान्य पार्थिव शरीर के दर्शन कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद पार्थिव शरीर विशेष विमान से पिथौरागढ़ ले जाया गया है।
मुख्यमंत्री, सह महामंत्री संगठन व प्रदेश अध्यक्ष समेत अन्य नेता स्टेट प्लेन से पिथौरागढ़ के लिए रवाना हो रहें हैं। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, मानव संसाधन मंत्री डॉ. निशंक व प्रदेश प्रभारी श्याम जाजू, राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी नई दिल्ली से सीधे विमान से पिथौरागढ़ पहुंचेंगे।