देहरादून में भारतीय सैन्य अकादमी में संपन्न पासिंग आउट परेड में आज एक बार फिर उत्तराखंड को गौरवान्वित किया है। उत्तराखंड से 33 युवा आज भारतीय सेना के अफसर बने। सभी राज्यों के मुकाबले आज एक बार फिर उत्तराखंड नंबर एक पर है। जबकि उत्तर प्रदेश से 72 युवा अफसर आज सेना में शामिल हुए हैं। आबादी के अनुपात में उत्तराखंड ने उत्तर प्रदेश से बाजी मार ली है। उत्तर प्रदेश की आबादी लगभग 20 करोड़ है जबकि उत्तराखंड की 1 करोड़। उत्तराखंड से बीस गुना अधिक आबादी वाले उत्तर प्रदेश का आनुपातिक प्रतिनिधित्व उत्तराखंड के मुकाबले काफी कम रहा।
इसका सीधा मतलब यह है कि देश की रक्षा के लिए सेना में सेवाएं देने में उत्तराखंड के युवाओं का जज्बा देश के कई बड़े राज्यों से कहीं आगे है। युवाओं में सेना के प्रति आकर्षण के साथ ही सदियों से चली आ रही परंपरा आज भी कायम है। महज सवा करोड़ आबादी वाले पर्वतीय राज्य उत्तराखंड से इस बार 33 अफसर सेना में शामिल होंगे।
यदि अन्य कम आबादी वाले राज्यों की तुलना की जाए तो भी उत्तर प्रदेश के मुकाबले वह आगे ही हैं। कम आबादी वाले हिमाचल प्रदेश, हरियाणा और पंजाब की उपस्थिति बेहद मजबूत है। बड़े राज्यों महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु से भी उत्तराखंड के अफसरों की संख्या ज्यादा है। पासिंग आउट परेड में 337 नियमित कोर्स (आर्मी कैडेट कॉलेज, एनडीए और सीडीएस) और 45 कैडेट्स टेक्निकल एंट्री कोर्स के शामिल हैं।