Breaking News

आईएमए में हुई भव्य पासिंग आउट परेड, 382 सैन्य अफसर मिले भारतीय सेना को

अक्षत राज को स्वार्ड आफ आनर मिला

459 कैडेट हुये पास, 77 विदेशी कैडेट

आज देहरादून स्थित इंडियन मिलिट्री एकेडमी में आयोजित एक भव्य परेड में  382 युवा सैन्य अधिकारी भारतीय सेना में शामिल हुए हैं। जबकि 77 युवा सैन्य अधिकारी नौ मित्र देशों अफगानिस्तान, भूटान, मालदीव, फिजी, मॉरीशस, पपुआ न्यू गिनी, टोंगा, लेसोथो और तजाकिस्तान की सेना का अभिन्न अंग बन गए।पासिंग आउट परेड का आगाज सुबह पौने सात बजे मार्कर्स कॉल के साथ   हुआ। इस दौरान आइएमए के कमान्डेंट ले. जनरल एसके झा, डिप्टी कमान्डेंट मेजर जनरल जीएस रावत समेत कई सेवारत व सेवानिवृत्त सैन्य अधिकारी उपस्थित रहे।देशभर के राज्यों के युवाओं के सेना में शामिल होने के इस गौरवशाली पलों को देखने के लिए उनके परिजन भी मौजूद थे।

देशसेवा और देशभक्ति के जज्बे से उस समय माहौल गर्वित हो गया जब   कदम-कदम बढ़ाए जा, खुशी के गीत गाए जा..ये जिंदगी है कौम की, तू कौम पे लुटाए जा।’गीत गाते हुए    चेटवुड बिल्डिंग के सामने ड्रिल स्क्वायर पर कदमताल करते हुए 459 जेंटलमैन कैडेट्स अंतिम पग पार कर सेना में अफसर बन गए। इस दौरान इन कैडेट्स पर हवाई पुष्प वर्षा की गई। दो वर्ष के कड़े प्रशिक्षण  के बाद ये युवा   अंतिम पग पार कर विभिन्न सेनाओं में अफसर बन जाएंगे। अब तक     आईएमए से 61536 अफसर  विभिन्न सेनाओं में शामिल हो चुके हैं। यह भी अपने आप में एक रिकॉर्ड है।  इनमें 2259 विदेशी जेंटलमैन कैडेट्स भी शामिल हैं। परेड की सलामी लेने के बाद साउथ वेस्टर्न कमांड के जीओसी इन चीफ चेरिश मैथसन ने कैडेट्स को ओवरऑल बेस्ट परफॉरमेंस व अन्य उत्कृष्ट सम्मान से नवाजा। सीनियर अंडर अफसर अक्षत राज को भारतीय सैन्य अकादमी के सर्वोच्च सम्मान स्वार्ड ऑफ ऑनर अवार्ड से नवाजा गया। इसके अलावा अन्य अवार्ड में गोल्ड मेडल – सुरेंद्र सिंह बिष्ट, सिल्वर मेडल – सीनियर अंडर अफसर कौशलेश कुमार सिन्हा, ब्रॉन्ज मेंडल – सीनियर अंडर अफसर अक्षत  राज, टेक्निकल सिल्वर मैडल करन  सिंह, फॉरेन जीसी – शहजाद सरबाज (अफगानिस्तान), कंपनी अवार्ड – कैनन कंपनी। 

पासआउट परेड (पीओपी) में मुख्य अतिथि दक्षिण पश्चिम कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ लेफ्टिनेंट जनरल चेरिस मैथसन हैं। जिन्होंने परेड की सलामी ली। इससे पहले ड्रिल स्क्वायर पर कैडेट आईएमए का ध्वज लेकर ऐतिहासिक चेटवुड भवन के सामने पहुंचे।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

सुलगते -दहकते मणिपुर का जिम्मेदार कौन? देश के खूबसूरत राज्य की बदसूरती

🔊 Listen to this @मनोज कुमार अग्रवाल मणिपुर भारत का सबसे खूबसूरत प्राकृतिक सौंदर्य से …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-