बाराबंकी । क्या चुनाव हारने का गुस्सा इस कदर हो सकता है कि आप हार के बाद सड़क ही खुदवा दें। लोकतंत्र में तो ऐसा हो नहीं सकता लेकिन भारत के लोकतंत्र की यह शर्मनाक घटना अपने आप में शर्मनाक है। घटना दो दिन पुरानी जरूर है पर राजनीति कहाँ जा रही है यह चिंता का विषय है।
यहाँ अहिरन सरैयां गांव के पूर्व प्रधान इस बार दीपक कुमार तिवारी ग्राम प्रधानी का चुनाव हार गये। तीसरे नंबर पर आए नाराज दीपक ने अपने समर्थकों के साथ जेसीबी लगाकर अपने कार्यकाल में बनाई तकरीबन 200 मीटर सड़क का नामोनिशान मिटा दिया।
इस बात की शिकायत ग्रामीणों ने अधिकारियों से की है। ग्रामीणों ने बताया कि इस बार चुनाव में साइना गांव के निवासी रामबाबू शुक्ला यहां से प्रधान चुने गए हैं। तो वहीं, गांव के पूर्व प्रधान दीपक कुमार तिवारी तीसरे नंबर पर आए है। तीसरे नंबर पर आने का बदला लेने के लिए पूर्व प्रधान दीपक ने 8 साल पहले बना रास्ता जेसीबी से खुदवा डाला। ग्रामीणों के मुताबिक, अधिकारियों ने जांच कराकर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

Shabddoot – शब्द दूत Online News Portal
