Breaking News

दर्दनाक हादसा :लाक्ड कार में फंसे चार बच्चों की दम घुटने से मौत, एक को बचाया गया

बागपत। यहां सिंगौली गांव में बीते रोज एक दर्दनाक घटना में कार लॉक होने से पांच बच्चे उसके अंदर बंद हो गये। जब तक उनके परिजनों को पता लगता तब तक चार बच्चों की दम घुटने से मौत हो गई जबकि एक बच्चा बेहोश मिला जिसकी हालत ठीक बताई जा रही है। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई और चारों बच्चों के शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिये हैं। घटनास्थल पर काफी भीड़ लग गई और पुलिस के सामने हंगामा भी किया गया।

थाना क्षेत्र चांदीनगर के तहत गांव सिंगौली  निवासी हैप्पी पुत्र राजकुमार के घेर में सुबह पड़ोस में रहने वाले बच्चे नियति(8), वन्दना(4) पुत्री संदीप, अक्षय(4), कृष्णा(7) पुत्र विकास व शिवांश(8) पुत्र प्रशांत वहीं कार के पास खेल रहे थे। इसी बीच बच्चे खेलते-खेलते बच्चे गाड़ी में घुसकर खेलने लगे, तभी अचानक गाड़ी लॉक हो गई। गाड़ी के चारों खिड़की बंद थीं, जिसके कारण कुछ ही देर में बच्चों का दम घुटने लगा। बच्चे तड़पने लगे लेकिन सुनसान होने के कारण कोई भी गाड़ी में बंद बच्चों को नहीं देख पाया। काफी देर बाद वहीं घेर में 2 बजे के आसपास  अंकुर ट्रैक्टर खड़ा करने आया, उसने गाड़ी में बंद बच्चों को तड़पता व बेहोशी की हालत में देखा तो शोर मचाया। शोर सुनकर वहाँ लोगों की भीड़ लग गई और कार के शीशे तोड़ कर बच्चों को बाहर निकाला लेकिन तब तक दम घुटने से नियति, वन्दना, अक्षय और कृष्णा की मौत हो चुकी थी जबकि शिवांश की हालत बेहद गंभीर थी। उसे तत्काल चिरौड़ी के निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उपचार के बाद उसे खतरे से बाहर बताया गया।

मृतक बच्चों के घर में जानकारी मिलते ही वहाँ कोहराम मच गया। परिवार वालों ने आरोप लगाते हुए वहां आक्रोश जताया। बहरहाल सीओ मंगल सिंह रावत ने आक्रोशित परिजनों को किसी तरह समझा बुझाकर शांत कराया। बच्चों की मौत की जांच की जा रही है।

 

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

दुखद :थाना प्रभारी ने सरकारी आवास में खुद को गोली मारकर समाप्त की जीवन लीला , पुलिस विभाग में शोक की लहर

🔊 Listen to this रात करीब 9:30 बजे गोली चलने की आवाज सुनते ही थाने …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-