काशीपुर में आज शाम आये भीषण आंधी तूफान बारिश के रौद्र रूप से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। ग्रामीण क्षेत्रों में कई जगह टूटे पेड़ और जमीन पर गिरे बिजली के तार भारी तूफान के निशान के रूप में में मौजूद थे। भीमनगर स्थित श्री कृष्ण के जन्म स्थान की तर्ज पर बने बरसाने फार्म से आये एक वीडियो में भारी बारिश को शब्द दूत के उत्तराखंड ब्यूरो चीफ दीपक शर्मा ने अपने कैमरे में कैद कर भेजा है। शहर में कई जगह पर होर्डिंग भी इस आंधी तूफान में गिरे हुए दिखाई दिये।
Check Also
सुलगते -दहकते मणिपुर का जिम्मेदार कौन? देश के खूबसूरत राज्य की बदसूरती
🔊 Listen to this @मनोज कुमार अग्रवाल मणिपुर भारत का सबसे खूबसूरत प्राकृतिक सौंदर्य से …