आगरा। जिला पंचायत चुनाव में जीत के बाद प्रमाण पत्र देने में हो रही देरी की शिकायत लेकर भाजपा महानगर अध्यक्ष भानु महाजन का कलक्ट्रेट में एडीएम प्रोटोकाल से विवाद हो गया। इस बीच विधायक रामप्रताप सिंह मामले को सुलझाने के लिए महानगर अध्यक्ष को लेकर एडीएम के पास पहुंचे तो दोनों के बीच दोबारा झड़प हो गई। एडीएम और भाजपा नेता के बीच इस कदर विवाद हुआ कि एडीएम को कहना पड़ हमसे बड़ा भाजपाई नही होगा।
जानकारी के मुताबिक भानु महाजन जिला पंचायत सदस्यों को प्रमाण पत्र मिलने में देरी पर कलक्ट्रेट चले गए थे। वहां पहुंचने पर देखा कि व्यवस्था में लगे अधिकारी भीड़ न लगे इसलिए लोगों को कलक्ट्रेट के बाहर भेज रहे थे। इसी दौरान एडीएम प्रोटोकाल पुष्पराज भी पहुंच गए थे। भानु महाजन का आरोप है कि वह एडीएम प्रोटोकाल के पास पहुंचे तो एडीएम ने उन्हें भी धकियाना शुरू कर दिया। किसी कार्यकर्ता ने कहा कि यह महानगर अध्यक्ष हैं, इसके बाद भी एडीएम प्रोटोकाल ने अभद्रता करते हुए उन्हें भगा दिया।
एतमादपुर के विधायक रामप्रताप चौहान भी वहाँ व पहुंच गए। उन्हें जब यह घटना बताई गई तो वह महानगर अध्यक्ष को लेकर एडीएम प्रोटोकाल के पास गए। विधायक ने एडीएम से कहा कि भानु महाजन महानगर अध्यक्ष हैं उनके साथ इस तरह पेश नहीं आना चाहिए था।लेकिन भानु महाजन ने तेज आवाज में एडीएम को लेकर टिप्पणी कर दी। टिप्पणी सुनते ही एडीएम भड़क उठे और भानु महाजन से बोले कि अभी तेरा नशा उतार दूंगा….. हमें वो न समझो…. दो मिनट में नशा उतार दूंगा…. हमसे बड़े भाजपाई नहीं हो तुम, अभी नशा उतार दूंगा तुम्हारा…..।
वहाँ काफी देर तक शोर शराबे की स्थिति बनी रही। एडीएम ने बताया कि प्रशासन अपनी व्यवस्था बना रहा था कि महानगर अध्यक्ष ने अभद्रता करनी शुरू कर दी। उधर भानु महाजन का आरोप है कि एडीएम का व्यहवार शुरू से ही खराब है। बहरहाल घटना की जानकारी मुख्यमंत्री को भी भाजपा कार्यकर्ताओं ने दे दी है। 

Shabddoot – शब्द दूत Online News Portal