मैती आंदोलन के प्रणेता कल्याण सिंह व भारतीय जूनियर क्रिकेट टीम कप्तान अनुज रावत ने भी भाग लिया
रामनगर में कल्पतरु वृक्षमित्र समिति द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस पर जागरूकता रैली निकालकर पर्यावरण को बचाने की अपील की गई, रैली में पर्यावरण एवं सामाजिक संगठनों के लोग शामिल रहे। रामा मंदिर परिसर से शुरू होकर रैली मुख्य बाजार होते हुए नगरपालिका परिसर में खत्म हुई।
रैली को प्रसिद्ध मैती आंदोलन के प्रणेता कल्याण सिंह रावत, भारतीय जूनियर क्रिकेट टीम कप्तान अनुज रावत, चंडीगढ़ से पहुंचे मेजर ओमकार नेगी(से०नि०) ने झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। रैली में शामिल लोग प्लेकार्ड लेकर पर्यावरण जागरूकता के नारे लगा रहे थे। रैली में कॉर्बेट फॉउंडेशन के डॉ हरेंद्र बरगली, ब्लॉक प्रमुख संजय नेगी, पायनियर्स क्लब अध्यक्ष विजय सिंह, संतोष मेहरोत्रा, गणेश रावत, प्रभात ध्यानी, चित्रकार सुरेश लाल, संगीतज्ञ मोहन पाठक, भूतपूर्व सैनिक संगठन के अध्यक्ष नवीन पोखरियाल, कैप्टन पीएस बिष्ट, दिनेश मेहरा, गर्जिया मंदिर समिति अध्यक्ष केएस अधिकारी,निशांत पपनै, सुमित लखौटिया, अध्यक्ष अतुल मेहरोत्रा, मितेश्वर आनंद सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।