@एजेंसियों की रिपोर्ट
इजराइल। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार इजरायल के उत्तरी क्षेत्र में बीती रात एक धार्मिक कार्यक्रम में भगदड़ मचने से 38 लोगों की मौत हो गई जबकि 100 से अधिक लोग घायल हो गए हैं। घायलों में 44 की हालत गंभीर बनी हुई है।
अंतर्राष्ट्रीय न्यूज एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक इजराइल के धार्मिक बोनफायर फेस्टिवल में भगदड़ मच जाने से लोगों की मौतें हुई हैं। और करीब 100 से अधिक लोग घायल हुए हैं। जिस वक्त यह हादसा हुआ वहाँ हो रहे धार्मिक उत्वव में हजारों लोग जुटे थे। प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने इसे भीषण आपदा करार दिया है।
उधर समाचार एजेंसी एपी ने खबर दी है कि कोरोना वायरस को लेकर लगे प्रतिबंध समाप्त होने के बाद यह अपनी तरह का पहला सबसे बड़ा आयोजन था, जिसमें इतनी बड़ी संख्या में लोगों का जमावड़ा हुआ था। इजराइल में यह हादसा ऐसे वक्त में हुआ है, जब इसने हाल ही में सफलतापूर्वक टीकाकरण कार्यक्रम को पूरा किया है।