Breaking News

कोरोना से मृत शव वाहन से सड़क पर गिरा, वीडियो हुआ वायरल

विदिशा । एक रोंगटे खड़े करने वाला वीडियो मध्य प्रदेश के विदिशा से सामने आया है।

विदिशा के अटल बिहारी वाजपेई मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में भर्ती कोविड के कुछ मरीजों की मौत हो गई थी।  सारे शवों को वाहन में ले जाया जा रहा था। वाहन में शव बुरी तरह भरे हुए थे। जैसे ही शव वाहन मेडिकल कॉलेज अस्पताल से बाहर निकला  उसमें से एक स्ट्रेचर सड़क पर आ गिरा और उसी के साथ कोरोना में मृत एक मरीज़ का शव भी छिटक कर सड़क पर जा गिरा। वाहन की रफ्तार तेज़ थी इसलिए शव सड़क किनारे खड़े एक स्कूटर से टकरा कर नीचे सड़क पर गिर गया। 

ये दृश्य सड़क से गुजर रहे और शव वाहन के पीछे निकल रहे लोगों ने देखा तो दंग रह गए. सब एकदम से दौड़े और ड्राइवर को आवाज़ लगायी। फौरन ही ड्राइवर ने ब्रेक लगाया और शव वाहन को रोका। लेकिन शव करीब 10 मिनट तक वहीं उसी हालत में सड़क पर पड़ा रहा। करीब 10 मिनट के इंतज़ार के बाद उसे वापस शव वाहन में रखा जा सका। 

शव वाहन के पीछे मृतकों के परिवार वाले भी चल रहे थे जो चिल्ला चिल्लाकर इस लापरवाही को दिखा रहे थे, लेकिन उनकी सुनने वाला कोई नहीं था।  इस मामले में प्रबंधन का कहना है कि वाहन काफी पुराना था और किसी ने दान में दिया था ।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

श्रीरामनवमी विशेष :अद्भुत संयोग एक साथ बरसेगी दिव्य शक्तियों का आशीर्वाद, आखिर क्यों दोपहर में की जाती है श्री राम की पूजा?

🔊 Listen to this रामनवमी का त्योहार भगवान राम को समर्पित है और इस दिन …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-