@नई दिल्ली शब्द दूत ब्यूरो
यदि आपकी आर टी पीसीआर टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है तो जरूरी नहीं कि आपको अस्पताल में भर्ती होना पड़ेगा। इसके अधिकांश लोग होम आइसोलेशन में ही ठीक हो रहे हैं। दरअसल कोरोना पॉजिटिव आने के बाद हर कोई अस्पताल में ही भर्ती होना चाहता है। वह मरीज भी जो कुछ ही दिनों में सावधानी रखकर और जरूरी दवाईयां लेकर भी ठीक हो सकता है वह भी अस्पताल में ही भर्ती होगा तो अस्पतालों में भीड़ बढ़ेगी और देश में दहशत का माहौल बन रहा है।
Watch this video to know when one should seek admission in a hospital when found COVID-19 positive. #IndiaFightsCorona @MoHFW_INDIA @PMOIndia @PIB_India @MIB_India @drharshvardhan @cspramesh
(2/2) pic.twitter.com/aodHAC34LA
— MyGovIndia (@mygovindia) April 21, 2021
ऐसे में डॉक्टर्स सलाह दे रहे हैं कि कम गंभीर मरीज घर पर रहकर ही अपनी देखभाल कर सकते हैंं। भारत सरकार ने भी लोगों से अपील की है कि वे आर टी पीसीआर रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है. भारत सरकार के सिटिजन एंगेजमेंट प्लेटफॉर्म (MyGovIndia) ने इन्हीं सवालों को लेकर लोगों के लिए वीडियो साझा किया है।
वीडियो में टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ सीएस प्रमेश की सलाह पर बताया गया है कि संक्रमित होने वाले 98 फीसदी लोग बिना गंभीर मामले के ठीक हो जाते हैं। पॉजिटिव आने पर खुद को घर में आइसोलेट कर लेना चाहिए और अपने साथ थर्मामीटर और पल्स ऑक्सीमीटर रख लें। इस वीडियो में बताया गया है कि पहले आप अपना तापमान जांचें साथ ही ऑक्सीमीटर की रीडिंग लें। पहली बार तापमान और आक्सीमीटर की रीडिंग के बाद छह मिनट तक घर में ही टहलें। अब फिर से तापमान और ऑक्सीमीटर से रीडिंग लें। टहलने से पहले और टहलने के बाद की रीडिंग को नोट कर लीजिए। ऐसा दिन में दो से तीन बार जरूर करें। उन्होंने बताया है कि पानी, जूस और दूसरे तरल खाद्य पदार्थों का सेवन करते रहें। इसके अलावा योग और प्राणायाम करें, खुद को खुश और शांत बनाए रखें। ऐसा करने से हल्के लक्षण वाले या कम गंभीर मरीज कोरोना वायरस को हरा देंगे। हालांकि कुछ लोगों में गंभीर लक्षण होते हैं और कई दिनों तक तबीयत ठीक नहीं हो पाती है। कुछ लोगों को सांस लेने की भी तकलीफ होती है।
डॉ सीएस प्रमेश की मानें तो ज्यादातर कोरोना मरीज घर में आइसोलेट होकर ठीक हो जाते हैं. अगर ऑक्सीमीटर पर आपका बेसलाइन सैचुरेशन 94 परसेंट से कम होता है या फिर 6 मिनट टहलने से पहले और बाद मे ली गई रीडिंग में 4 प्रतिशत या इससे ज्यादा की गिरावट आती है तो तुरंत अस्पताल से संपर्क करना चाहिए। साथ ही आप बेड पर पेट के बल लेट जाएं यानी पेट नीचे और पीठ ऊपर। इससे ऑक्सीजन के लेवल में सुधार होगा।
डॉक्टर प्रमेश के मुताबिक, “अगर ऑक्सीजन सैचुरेशन लेवल ठीक है और बुखार के अलावा किसी तरह की दिक्कत नहीं है तो आपको सिर्फ पैरासिटामोल लेने की जरूरत है। हालांकि बुखार के अलावा दूसरे लक्षण सिर दर्द, खांसी, सांस में तकलीफ, बदन दर्द, थकान जैसी स्थिति लगातार रहने पर डॉक्टर से सलाह जरूर लेनी चाहिए। 


Shabddoot – शब्द दूत Online News Portal