@नई दिल्ली शब्द दूत ब्यूरो
प्रख्यात हिंदी कवि डॉ कुमार विश्वास ने एक ट्वीट किया है। उत्तर प्रदेश के एक आईएएस अधिकारी ने कोरोना मरीज के लिए बेड की की मांग करने पर बुरी तरह व्यवहार किया।
गुस्से में आईएएस अधिकारी बोले, “कौन हैं आप, सासंद हैं, मंत्री हैं या मेरे सीनियर हैं।,” जो मैं आपको बेड दिलवाऊं। कवि हैं कवि रहिये। बेड किसे देना है किसे नहीं सरकार को सब पता है।
मदद/आपूर्ति का संतुलन बिगड़ रहा है।आज UP के एक IAS ने फ़ोन पर कहा “कौन हैं आप?MP हैं,मंत्री हैं या मेरे सीनियर हैं जो मैं आपके बताए मरीज़ को बेड दिलाऊँ?कवि हैं कवि रहिए,किसे बेड देना है किसे नहीं सरकार को पता है”
ख़ैर मरीज़ को बेड तो किसी से दिला दिया पर उनकी मजबूरी भी जायज़ है🙏— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) April 20, 2021
हालांकि जिस मरीज के लिए बेड की मांग थी। वह किसी अन्य माध्यम से मिल गया था।

Shabddoot – शब्द दूत Online News Portal


