रामनगर से नितेश जोशी
ईद के त्योहार को लेकर कोतवाली में अमन कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया। । वक्ताओं ने अपने-2 सुझाव दिये। एडिशनल एसपी राजीव मोहन, कोतवाल रवि कुमार सैनी ने शांतिपूर्ण तरीके से व आपसी सौहार्द से ईद मनाये जाने की गुजारिश की। इस मौके पर पालिकाध्यक्ष हाजी मो.अकरम, ब्लॉक प्रमुख संजय नेगी, शहर इमाम मौलाना हसन रजा मिशवाही, व्यापार मंडल अध्यक्ष दिनेश चन्द्रा,भाजपा नगराध्यक्ष सत्यप्रकाश शर्मा, ईओ मनोजदास, पेयजल निगम के जेपी यादव, स्वास्थ निरीक्षक राजकुमार भारती,पीरूमदारा चौकी इंचार्ज कविन्द्र शर्मा, नरेंद्र शर्मा, ताइफ़ खान, प्रभात ध्यानी, दिनेश मेहरा, मो.शमी, शमीम कारीगर, मोबीन सैफ़ी, राजीव अग्रवाल मोनू, चंचल गोला, चंद्रसेन कश्यप, नितेश जोशी, आदिल खान, डॉ. ज़फर सैफ़ी सहित बड़ी संख्या में पालिका के सभासद, गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
Check Also
आज का पंचांग: कैसा रहेगा आपका आज का दिन, जानिये अपना राशिफल, बता रहे हैं आचार्य धीरज याज्ञिक
🔊 Listen to this *आज का पंचांग एवं राशिफल* *०४ दिसम्बर २०२३* सम्वत् -२०८० सम्वत्सर …