गोपाल सिंह रावत की रिपोर्ट
आज राज्य में कई जगह आसमानी आफत के रूप में बादल फटने की घटनायें हुई हैं। सबसे खतरनाक स्थिति चौखुटिया और आसपास के इलाकों में देखने को मिली। शुरुआती खबरों में कुछ पशुओं के बहने की सूचना है। एक दुकान भी बहने की खबर आ रही है। चमोली के गैरसैंण में बादल फटने से एक व्यक्ति की मौत की सूचना आ रही है। हालांकि अपुष्ट सूत्रों के मुताबिक कुछ मकान बहे है लेकिन प्रशासन ने इसकी पुष्टि नहीं की है। बताया जा रहा है कि बादल फटने की सूचना मिलते ही प्रशासन ने रामगंगा के तटवर्ती इलाकों में हाई एलर्ट जारी कर दिया था। रामगंगा नदी का जलस्तर अपने रौद्र रूप में देखकर लोग सिहर उठे। जबकि कुछ लोग पुल पर खड़े होकर वीडियो बनाने में लगे रहे। पुलिस प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर लोगों को वहाँ से हटाया। वहीं निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को भी सतर्क रहने की प्रशासन ने चेतावनी दी है।
जानकारी मिल रही है कि उत्तराखंड में कई स्थानों पर आज जोरदार बारिश हुई है। लेकिन इसके उलट राज्य के मैदानी क्षेत्र में भीषण गर्मी से लोग परेशान रहे।