गरीब जनता के लिए सरकार द्वारा शुरू की गई अटल आयुष्मान योजना को ग्रहण लगता नजर आ रहा है।सरकार द्वारा चिकित्सालयो के पेमेंट ना होने और कारण बताओ नोटिस दिए जाने पर नाराज रामनगर के बृजेश अस्पताल के डॉक्टर अभिषेक अग्रवाल ने चिकित्सालय में एक पत्रकार वार्ता आयोजित करते हुए कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही अटल आयुष्मान योजना जनता के लिए संजीवनी है। और उनका अस्पताल इस सेवा में काम भी करना चाहता है। और जब से ये योजना शुरू की गई है तब से केवल उनके अस्पताल द्वारा 280 मरीजो को लाभान्वित किया जा चुका है। लेकिन योजना के तहत उनके 20 लाख रुपये रुके है। उल्टा उनको विभाग द्वारा नोटिस भी थमा दिया गया है। डॉ अभिषेक ने कहा कि घटना के समय पहले मरीज की जान बचाना जरूरी है। लेकिन विभाग कर रहा है मनमानी। इसलिए कई चिकित्सालय इस योजना से पल्ला झाड़ रहे है ।
Check Also
नफरत के पिंडदान का सही समय@वरिष्ठ पत्रकार राकेश अचल की कलम से
🔊 Listen to this गणाधिपति का विसर्जन हो रहा है। उनके एक पखवाड़े के प्रवास …